Big Dream of Kota : बहुत हुआ इंतजार, अब बन ही जाए नया एयरपोर्ट
कोटाPublished: Jul 25, 2021 10:22:51 pm
टिप्पणी : के.आर. मुण्डियार
अब अटकना नहीं चाहिए कोटा का नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, कोशिश हो कि नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट सरकार के शेष रहे कार्यकाल में ही मूर्त रूप ले लें।


Big Dream of Kota : बहुत हुआ इंतजार, अब बन ही जाए नया एयरपोर्ट
देर आए दुरस्त आए। ढाई दशक के लम्बे इंतजार के बाद राज्य के तीसरे बड़े शहर कोटा में
नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का हवा-हवाई सपना अब जमीन पर आया है। लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला के प्रयासों से कोटा के बहुआयामी सपने को परवाज मिली है। नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन के आवंटन की प्रक्रिया भी लम्बे समय से अटकी थी। केन्द्र व राज्य सरकार के बीच साझा सहमति नहीं बन पाने के कारण कोटा का सपना
(Big Dream of Kota ) अटकता रहा।