कोटा

कोटा में कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक दिन में 599 रोगी मिले

कोटा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कई गुना बढ़ गई है। कोविड अस्पताल में संसाधन कम पडऩे के कारण निजी अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को हालत का जायजा लिया।

कोटाApr 10, 2021 / 07:27 pm

Jaggo Singh Dhaker

CG Corona Update: पीडब्ल्यूडी के डिवीजन एक में 7 कर्मचारी पॉजिटिव

कोटा. कोटा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। शनिवार को एक ही दिन में करीब 599 कोरोना संक्रमित मिले। हालत बिगडऩे पर राज्य सरकार ने प्रदेश स्तर पर कोरोना स्टेट वॉररूम तथा सभी जिलों में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सहित 181 हेल्पलाइन को चौबीसों घंटे फिर से कार्यशील करने के निर्देश जारी किए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में मेडिकल कॉलेज के संसाधनों की समीक्षा। उन्होंने कहा, कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला प्रशासान ने संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में जीरो मोबिलिटी, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन की पालना पर जोर देना शुरू कर दिया है। सरकार ने भी यह माना है कि संक्रमण की पहली लहर के सर्वोच्च स्तर को पीछे छोड़ा जा चुका है। इसे देखते हुए जमीनी स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल और एसओपी के उल्लंघन को सख्त उपायों से रोका जाना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को रोकने पर विशेष फोकस करना होगा। इसमें स्थानीय स्वायत्त शासन और सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य विभागों की मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना में सख्ती के साथ-साथ समझाइश पर भी जोर दें और अधिकारियों का आम लोगों के साथ व्यवहार संयत हो।

Home / Kota / कोटा में कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक दिन में 599 रोगी मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.