यूडीएच मंत्री की बड़ी सौगात, कोटा में बनेगा नया ट्रांसपोर्ट नगर
- मंत्री धारीवाल ने नवीन ट्रांसपोर्ट नगर योजना की पुस्तिका का किया विमोचन

कोटा. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को निजी आवास पर नगर विकास न्यास की ओर से विकसित की जा रही ट्रांसपोर्ट नगर योजना की पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि शंभुपुरा ग्रोथ सेन्टर एकीकृत योजना आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ-साथ कोटा के आम नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। कोटा शहर का विस्तार होने से वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर छोटा पड़ता जा रहा था। नवीन ट्रांसपोर्ट नगर कोटा के रिंग रोड के समीप बनेगा। इससे वाहनों के आवागमन में बाधा नहीं होगी। योजना के समीप ट्रक टर्मिनल, गोदाम, होलसेल मार्केट, स्टोन मंडी, चिकित्सा सुविधाएं, आवासीय योजना, पार्क का प्रावधान भी लिया गया है। यह स्थान प्रस्तावित एयरपोर्ट के समीप होने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 27 व 52 के समीप होने से ट्रांसपोर्टर्स को किसी प्रकार की परेशानी भविष्य में नहीं आएगी। इस योजना में आवेदकों को राहत देते हुए किस्तों में राशि जमा कराने का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष उज्जवल राठौड़, सचिव राजेश जोशी, विशेषाधिकारी आरडी मीणा, उपमहापौर पवन मीणा सहित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहे।
इस प्रकार की होगी योजना
ट्रांसपोर्ट नगर योजना में चार प्रकार के भूखण्ड लिए गए हैं। इसमें 545 वर्ग मीटर के 75 भूखण्ड, 162 वर्ग मीटर के 200 भूखण्ड, 72 वर्ग मीटर के 182 भूखण्ड, 41.4 वर्ग मीटर के 158 भूखण्ड होंगे। इसकी निश्चित दर 6 हजार 800 रुपए वर्ग मीटर होगी। आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज