scriptBIG NEWS : पटना जाना है तो ये खबर आपके लिए है…रद्द रहेगी ये ट्रेन | BIG NEWS : kota patna express train will remain canceled in february | Patrika News
कोटा

BIG NEWS : पटना जाना है तो ये खबर आपके लिए है…रद्द रहेगी ये ट्रेन

कोटा. 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस फरवरी माह में प्रत्येक शनिवार यानी 08.02.2020, 15.02.2020, 22.02.2020 एवं 29.02.2020 रदद रहेगी।

कोटाJan 24, 2020 / 07:11 pm

Deepak Sharma

BIG NEWS : पटना जाना है तो ये खबर आपके लिए है...रद्द रहेगी ये ट्रेन

BIG NEWS : पटना जाना है तो ये खबर आपके लिए है…रद्द रहेगी ये ट्रेन

कोटा. 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस फरवरी माह में प्रत्येक शनिवार यानी 08.02.2020, 15.02.2020, 22.02.2020 एवं 29.02.2020 रदद रहेगी। 1.02.2020 से 29.02.2020 तक गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस रद्द दिनों के अलावा परिवर्तित मार्ग से चलेगी। कोटा-पटना एक्सप्रेस भरतपुर-अचनेरा-मथुरा-कासगंज-फरुखाबाद-कानपुर होकर चलेगी।
रेक का रखरखाव श्रीगंगानगर पर हो तो सातों दिन झालावाड़ तक चल सकती है सुपरफास्ट ट्रेन

कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट का संचालन नियमित रूप से झालावाड़ तक नहीं किया जा सकता। पिछले दिनों दिल्ली में गत 6 दिसम्बर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल मंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक की अनुपालना रिपोर्ट में कोटा मंडल के अधिकारियों ने यह असमर्थता जाहिर की है।
अधिकारियों ने अनुपालना रिपोर्ट में अवगत कराया है कि झालावाड़ सिटी अस्थाई टर्मिनल है। इस गाड़ी के रेक का प्राथमिक अनुरक्षण कोटा में होता है। यह ट्रेन सुबह 9.55 बजे कोटा आती है और वापसी में शाम 5.20 बजे रवाना होती है। ऐसे में रख रखाव के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता। अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है, लेकिन पूरे सप्ताह इसका संचालन झालावाड़ तक करना संभव नहीं है। यदि इस ट्रेन के रेक का रख रखाव श्रीगंगानगर स्टेशन पर होने लग जाए तो इसे झालावाड़ तक नियमित रूप से संचालित किया जा सकता है।

Home / Kota / BIG NEWS : पटना जाना है तो ये खबर आपके लिए है…रद्द रहेगी ये ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो