scriptजेईई मेन के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर..कल रात 11.50 बजे तक का ही है मौका | Big news upadte for jee main aspirants | Patrika News

जेईई मेन के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर..कल रात 11.50 बजे तक का ही है मौका

locationकोटाPublished: Jan 16, 2019 09:00:04 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

https://www.patrika.com/kota-news/

kota news

जेईई मेन के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर..कल रात 11.50 बजे तक का ही हा मौका


जेईई-मेन आंसर की चैलेंज करने का आज अंतिम दिन
रात्रि 11.50 बजे तक कर सकेंगे आवेदन

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि 8 से 12 जनवरी के मध्य हुई, जिसमें कुल 9 लाख 41 हजार 117 विद्यार्थी शामिल हुए। जेईई-मेन एग्जाम पूर्णत: कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए द्वारा पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी करने के साथ-साथ जेईई-मेन की आंसर की भी जारी कर दी गई। विद्यार्थियों को जेईई-मेन आंसर की को चैलेंज करने के संबंध में एनटीए द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया। विद्यार्थी जेईई-मेन की आंसर की चैलेंज करने के लिए आज रात 11.50 तक आवेदन कर सकता है। विद्यार्थी को चैलेन्ज किए जाने वाले हर प्रश्न के लिए फीस के रूप में एक हजार रूपए देने होंगे। जोकि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से दिए जा सकते हैं। यदि चैलेन्ज किया हुआ उत्तर सही पाया जाता है तो विद्यार्थी को यह शुल्क लौटा दिया जाएगा।
बड़ी कार्रवाई : आयकर जमा नहीं कराने पर व्यापारी गिरफ्तार


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार विद्यार्थी को जेईई-मेन आंसर की को क्लेम करने के लिए अपने क्वेशचन आईडी एवं ऑप्शन आईडी को उनके स्वयं के पेपर से मिलान कर, क्लेम करना होगा। विद्यार्थी अपने द्वारा क्लेम किए गए प्रश्नों के उत्तरों को सबमिट करने से पहले दो से तीन बार पुष्टि कर सकता है। साथ ही विद्यार्थी द्वारा क्लेम किए गए प्रश्नों से संबंधित दस्तावेजों को पीडीएफ के रूप में अपलोड करना है। यदि विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रश्नों को क्लेम करता है तो उसके लिए सभी संबंधित दस्तावेज एक ही पीडीएफ अपलोड करनी होगी।
BIG NEWS: रणथम्भौर से निकल बूंदी पहुंचा टाइगर, नीलगाय का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

उसके उपरान्त विद्यार्थी आवश्यक शुल्क का भुगतान कर सकेगा। बिना प्रोसेसिंग शुल्क के कोई क्लेम मान्य नहीं होगा। अंत में एनटीए द्वारा सभी क्लेम किए गए प्रश्नों की पुष्टि के साथ-साथ जेईई-मेन परिणाम घोषित होने से पहले क्लेम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो