scriptबकाया बिल पर एक भी कनेक्शन नहीं काटने देंगे | BIJLI BILL MAFFI ABHIYAN | Patrika News

बकाया बिल पर एक भी कनेक्शन नहीं काटने देंगे

locationकोटाPublished: Jul 04, 2020 11:14:19 pm

विधायक शर्मा व कल्पना देवी ने विद्युत निगम व केईडीएल के अधिकारियों बैठक ली

बकाया बिल पर एक भी कनेक्शन नहीं काटने देंगे

बकाया बिल पर एक भी कनेक्शन नहीं काटने देंगे

कोटा. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में जिले में विद्युत निगम और केईडीएल ने मनमानी बिजली के बिल उपभोक्ताओं को भेज दिए हैं। इस कारण उपभोक्ता सदमे में हैं। अब तीन माह के बिल एकमुश्त जमा करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं और जबर्दस्ती कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है, यह ठीक नहीं है। एक भी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन नहीं काटने देंगे। दोनों विधायकों ने शनिवार को सर्किट हाउस में जयपुर विद्युत वितरण निगम और केईडीएल के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग के स्तर पर लॉकडाउन अवधि के बिल माफ करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने को कहा। विधायक शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में तीन माह से भी अधिक समय का लॉकडाउन रहा, इसके चलते लोगों के काम धंधे ठप पड़े हुए हैं। गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मध्य प्रदेश सहित कई अन्य प्रदेशों ने भी लॉकडाउन अवधि के बिजली के बिलों में लोगों को राहत दी है। ऐसे में राजस्थान सरकार भी बिजली के बिलों को माफ करे। विधायक कल्पना देवी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को अनावश्यक रूप से वृद्धि करके बिजली के भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं और बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। दोनों विधायकों ने संयुक्त रूप से सरकार से लॉकडाउन अवधि के बिजली के बिल माफ करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो