scriptसावधान ! कल घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर | Birla's welcome rally will be for special arrangement for traffic | Patrika News

सावधान ! कल घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

locationकोटाPublished: Jul 05, 2019 09:48:57 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

चारों और सड़क मार्ग पर बंद रहेगा यातायात…बिरला की स्वागत रैली के लिए रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था

Birla's welcome rally will be for special arrangement for traffic

सावधान ! कल घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर


कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के शनिवार को अध्यक्ष बनने के बाद पहले कोटा दौरे को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था की है।


यातायात निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे शहर की सीमा से निवास तक उनकी स्वागत रैली निकाली जाएगी। जिसका मुख्य मार्ग बल्लोप, बडगांव, कुन्हाड़ी चौराहा, विवेकानंद सर्किल, खाईरोड, आर्य समाज रोड, रामपुरा बाजार, अग्रसेन बाजार, सब्जीमंडी, श्रीपुरा चौराहा,
कैथूनीपोल होते हुए लोकसभा अध्यक्ष के पुराने आवास एवं आवास से सूरजपोल गेट, इन्द्रा गांधी तिराहा, घोडा वाले बाबा चौराहा, सीएडी सर्किल होते हुए शक्ति नगर स्थित निजी आवास तक निकाली जाएगी।

कॉलोनियों में पानी भरा तो विधायक का पारा चढ़ा, अधिकारियों को फटकारा…लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर
इसके लिए स्वागत रैली के मार्ग पर रैली के शुरू होने से समाप्त होने तक सामने व पीछे व दाएं-बाएं से मार्ग पर वाहनों का आना बंद रहेगा। विवेकानंद सर्किल से जब तक रैली का आखिरी हिस्सा खाईरोड में प्रवेश नहीं कर जाता। तब तक कुन्हाड़ी जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

कोटा में प्रवेश करने वाले वाहन चालक नांता तिराहे, हैगिंग ब्रिज का उपयोग करते हुए कोटा शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

गोदावरी धाम से चंबल गार्डन की तरफ जाने वाले रास्ते पर आवागमन बंद रहेगा। जिन वाहन चालकों को रावतभाटा से कोटा शहर में प्रवेश करना है वे सरस डेयरी तिराहे होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

मिनी बस, टेम्पो व अन्य वाहन जो ज्वालातोप की तरफ से गुमानपुरा की तरफ जाने वाले है। वे ज्वाला तोप के पास से बल्लभबाड़ी सेवन वंउर्स रोड होकर कोटड़ी, गुमानपुरा की तरफ जा सकेंगे।
किशोरपुरा गेट व गढ़ पैलेस से कैथूनीपोल थाना की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। (entry of vehicles )


स्वागत मार्ग में शाम 4 बजे बाद कोई वाहन, ठेला, रिक्शा, साइकिल खड़ी नहीं की जा सकेगी। इसके लिए निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो