दरअसल, एक दिन पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार को घेरकर जमकर निशाना साधा था और बयान दिया था कि इस बार चुनाव में कांग्रेस की हार तय है। पूनिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस के जाने की बात करने वाली भाजपा के पास तो कोई चेहरा ही नहीं है। क्या बिना चेहरे के ही भाजपा आ जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह यह तो बताए कि किसके चेहरे पर चुनाव जीत जाएंगे तो फिर बिना चेहरे के ही जनता से वोट ले लें।
मंत्री धारीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता को अब अपने मकान और भूखंड का मालिकाना हक देने के लिए सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत और ज्यादा सरलीकरण और रियायत दी है। साथ ही इस अभियान को अब वार्डो तक ले जाकर शिविर लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अभियान के तहत किए गए सरलीकरण का भी फ ायदा मिल सके।