scriptखाचरिवास बोले, ‘चुनाव में भाजपा को वोट दिया तो सांसद कहेंगे हमारी चलती नहीं’ | BJP MP will make excuse if they win in election said khachriyavas | Patrika News

खाचरिवास बोले, ‘चुनाव में भाजपा को वोट दिया तो सांसद कहेंगे हमारी चलती नहीं’

locationकोटाPublished: Oct 31, 2019 09:11:19 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बातचीत
 

खाचरिवास बोले, 'चुनाव में भाजपा को वोट दिया तो सांसद कहेंगे हमारी चलती नहीं'

खाचरिवास बोले, ‘चुनाव में भाजपा को वोट दिया तो सांसद कहेंगे हमारी चलती नहीं’


कोटा। जिले के प्रभारी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का मन टटोलने गुरुवार को कैथून और सांगोद आए। यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, राज्य में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में निकाय चुनाव में कड़ी जुड़ेगी तभी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। यदि भाजपा को वोट दिया तो भाजपा सांसद राज्य में कांग्रेस की सरकार होने का बहाना लगाकर कार्य करने में असमर्थता जाएंगे। उन्होंने कहा, निकाय चुनाव में पार्टी के प्रति वफादार और जिताऊ कार्यकर्ताओं को ही पार्टी का सिंबल मिलेगा। यह देखा जाएगा कि कौन जनता की सेवा कर सकता है। कांग्रेस सरकार ने निकाय चुनाव के नियमों में बार-बार बदलाव क्यों किया, मंत्रियों में सहमति क्यों नहीं बनी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, जो बीत चुका उसके बारे में चर्चा करने जरूरत नहीं समझता। कांग्रेस बड़ी पार्टी है, इसलिए विचार विमर्श चलते रहते हैं। अब नए दौर की बात करेंगे।
कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी कही चुनाव में न पड़ जाये भारी, तीन बार चुनाव हारे कांग्रेस के पीपीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू का घर में ही भारी विरोध…कार्यकर्ताओ ने बगावती तेवर दिखाए

बैठक में हुआ हंगामा
इससे पहले चुनाव के लिए कैथुन में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस के दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कार्यकर्ताओं में झगड़ा होता देख मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को बैठक छोड़कर सांगोद के लिए रवाना होना पड़ा। वहीं पूरे मामले को पुलिस को संभालना पड़ा। कैथून नगर पालिका के चुनाव होने हैं। मंत्री टिकट वितरण को लेकर बैठक लेने आए थे। जब वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे थे। तभी बैठक में कांग्रेस के प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नसरुद्दीन और उनके समर्थकों के बीच टिकट वितरण को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो