scriptकोटा से ओम बिरला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, देखिए भाजपा उम्मीदवारों की पूरी सूची | BJP releases candidates list for loksabha constituency | Patrika News

कोटा से ओम बिरला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, देखिए भाजपा उम्मीदवारों की पूरी सूची

locationकोटाPublished: Mar 21, 2019 08:19:24 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

राजस्थान की 16 सीटों पर पार्टी ने घोषित किए उम्मीदवार

kota news

कोटा से ओम बिरला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, देखिए भाजपा उम्मीदवारों की पूरी सूची

कोटा.लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पहली लिस्ट का इंतजार होली के दिन खत्म हो गया । लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 184 प्रत्याशियों की पहली सूची में पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल है। वहीं प्रदेश की 16 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हाड़ौती में कोटा-बूंदी सेे मौजूदा सांसद ओम बिरला और झालावाड़-बारां सीट से दुष्यंत सिंह को दोबारा मौका मिला है।
प्रदेश की 16 सीटों पर ये होंगे भाजपा का चेहरा

कोटा -बूंदी : ओम बिरला

बारां झालावाड़ : दुष्यंत सिंह

जयपुर : रामचरण बोहरा

जयपुर ग्रामीण : राज्यवर्धन सिंह राठौर
बीकानेर : अर्जुन राम मेघवाल

अजमेर : भगीरथ चौधरी

भीलवाड़ा : सुभाष बहेरिया

सीकर : सुमेेनानंद सरस्वती

टोंक-सवाईमाधोपुर : सुखबीर जैनपुरिया

चितौड़गढ़ : सीपी जोशी

गंगानगर निहालचंद मेघवाल
झुूंझनु नरेंद्र खींचड़

पाली : पीपी चौधरी

जोधपुर गजेंद्र शेखावत

जालोर देवी मान सिंह पटेल

उदयपुर : अर्जुन लाल मीणा

हाड़ौती में मौजूदा सांसदों पर लगाया दाव

भाजपा ने पार्टी के गढ़ हाड़ौती में मौजूदा सांसदों पर ही दांव खेला है । झालावाड़ से दुष्यंत सिंह चौथी बार मैदान में है वहीं ओम बिरला को कोटा सीट से दोबारा पार्टी ने मौका दिया है।
25 सीटों के लिए दो चरणों में होगा चुनाव..

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा। 13 सीटों पर मतदान 29 अप्रैल को चौथे चरण में तथा 12 सीटों पर मतदान छह मई को पांचवें चरण में होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो