scriptभाजपा प्रचार में झोंकेगी पूरी ताकत, इधर टिकट की राह तक रहे कांग्रेस कार्यकर्ता | bjp to begin campaign , congress to declare ticket | Patrika News

भाजपा प्रचार में झोंकेगी पूरी ताकत, इधर टिकट की राह तक रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

locationकोटाPublished: Mar 23, 2019 10:32:48 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

भाजपा प्रत्याशी बिरला करेंगे चुनाव प्रचार शुरू, मण्डल स्तरीय बैठकों से होगा आगाज

bjp

BJP

कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा को प्रत्याशी ओम बिरला का तूफानी प्रचार रविवार से शुरू हो जाएगा वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी भी प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है।
कोटा बूंदी लोकसभा क्षैत्र के भाजपा संयोजक तथा पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि भाजपा का चुनाव प्रचार रविवार से प्रारंभ हो जाएगा। भाजपा प्रत्याशी सांसद बिरला के समर्थन में मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठकों से चुनाव प्रचार का आगाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रात: 11 बजे दीगोद, सीमल्या सुल्तानपुर मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक गोविंद मैरिज गार्डन रंगबाड़ी रोड विद्यापीठ के पास सुल्तानपुर में आयोजित होगी। वहीं सोमवार को ही दोपहर 2 बजे इटावा ग्रामीण नगर तथा खातौली मंडलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक मास्टर विरेन्द्र सिंह लोक कल्याण ट्रस्ट पुरानी अदालत के पास इटावा में आयोजित की जाएगी।
उन्होनें बताया कि भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला, देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, पीपल्दा विधानसभा प्रभारी मानवेन्द्र सिंह, विधानसभा संयोजक पूर्व प्रधान विजयशंकर नागर और मुकेश कुदालिया समेत शक्तिकेन्द्र प्रभारी, संयोजक सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, कार्यकारिणी जिला परिषद सदस्य , पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
बिरला के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार शाम 6 बजे 128 ए शक्ति नगर चम्बल गार्डन रोड पर किया जाएगा। इस दौरान राज्यसभा में मुख्य सचेतक एवं कोटा लोकसभा प्रभारी नारायण पंचारिया, भाजपा विधायक, पूर्व विधायक और जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मेें कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
रामगंजमंडी के पांचों मंडलों की बैठक 27 को
भाजपा के पांचों मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक 27 मार्च को बद्रिकाआश्रम रामगंजमंडी पर दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अखिलेश मेड़तवाल ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने का आह्वान किया जाएगा। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोटा बूंदी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, लोकसभा प्रभारी हीरालाल नागर देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो