लाठियां चलाने का आरोप दूसरी तरफ काये झंडे दिखाने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओंने कहा कि वे शांतिपूर्वक काके झंडे दिखाना चाह रहे थे। रीट प्रकरण को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, लोकतंत्र में विरोध करना स्वाभाविक है, लेकिन पुलिस ने काला झंरे दिखाने के साथ ही हमें खदेड़ दिया। इसके साथ ही हमारे दो नेताओं को हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं पर भी लाठियां भांजी। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा, बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा दौरे पर आए थे, तब उन्हें भी काले झंडे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए थे, लेकिन पुलिस चुपचाप देखती रही थी और अभी हमारे ऊपर लाठियां चलाई गई है।