कोटा

ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी पकड़ी, दो हिरासत में

– चित्तौडगढ़़ से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुआ था ट्रक
– कालाबाजारियों ने 35 में से 25 ऑक्सीजन सिलेण्डर रामगंजमंडी में उतारे

कोटाApr 22, 2021 / 12:20 am

Ranjeet singh solanki

ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी पकड़ी, दो हिरासत में

कोटा. कोटा समेत प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेण्डरों के लिए मारामारी मची हुई है। ऐसे विकट हालात में कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। कोटा ग्रामीण पुलिस ने बुधवार देर रात रामगंजमंडी में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी का बड़ा मामला पकड़ा। पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर मालिक और चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक में कुल 35 ऑक्सीजन सिलेण्डर थे, जिसमें से 25 सिलेण्डर रामगंजमंडी में दो दुकानों पर बेच दिए थे।ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि ट्रक मालिक व चालक ने कालाबाजारी के इरादे से ऑक्सीजन सिलेण्डर दुकानों पर उतारे थे। पूछताछ में आरोपी ने ऑक्सीजन सिलेण्डर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में आपूर्ति करने की बात कही है। उसने रामगंजमंडी में ही 25 सिलेण्डर दो दुकानों पर उतार दिए थे। गोपनीय सूचना पर पुलिस ने देर रात छापा मारकर ट्रक व ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर जब्त कर लिए हैं। रामगंजमंडी थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि ट्रक मालिक जाकिर निवासी रामगंजमंडी तथा चालक नानेश मराठा को हिरासत में लिया हैं। जिन दुकानों पर ऑक्सीजन सिलेण्डर उतारे गए हैं, उनके मालिकों से भी पूछताछ की जाएगी। चित्तौडगढ़़ में जिस फैक्ट्री से सिलेण्डर लाना बता रहा है, उससे भी पूछताछ की जाएगी। देर रात तक मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

Home / Kota / ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी पकड़ी, दो हिरासत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.