scriptरक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बन सकता, इसलिए रक्तदान को आदत बनाएं | Blood cannot be made in any factory, so make blood donation a habit | Patrika News

रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बन सकता, इसलिए रक्तदान को आदत बनाएं

locationकोटाPublished: Aug 10, 2020 10:16:09 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में रविवार को लॉकडाउन होने के बाद भी युवाओं ने 81 यूनिट रक्तदान किया। बलराम जयंती के उपलक्ष्य में सोशल डिस्टेंस के साथ शिविर का आयोजन किए गया।

img-20200809-wa0065_1.jpg

धाकड़ युवा संघ कोटा महानगर की ओर से बलराम जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर

कोटा. बलराम जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ कोटा महानगर की ओर से बसंत बिहार में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए 81 यूनिट रक्तदान किया। सुबह से शाम तक एक-एक दो-दो लोग आते रहे और रक्तदान करते रहे। धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री हेमंत नागर व कोटा महानगर अध्यक्ष रामावतार नागर ने धरणीधर भगवान की पूजा अर्चना करके शिविर की शुरुआत की। राष्ट्रीय मंत्री हेमंत नागर ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, रक्त ऐसी चीज है जो मानव शरीर में ही बनता है। इसे किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। इसलिए हर नागरिक को अपना कर्तव्य मानते हुए जरूरत पडऩे पर रक्तदान करना चाहिए। शिविर का समापन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद नागर ने किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण काल एवं लॉकडाउन के दौरान यह पहल सरानीय है।
कोटा में सुबह-सुबह कोरोना के 204 पॉजिटिव मिले
इस अवसर पर युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार नागर, रामकुमार नागर, महामंत्री प्रकाश नागर, युवा संघ संयुक्त महामंत्री गजेंद्र धाकड़, बलराज नागर सहित कई पदाधिकारियों ने शिविर में सहयोग किया।
कार्यक्रम में रामचरण नागर, देवेंद्र कटारिया, जितेंद्र काशीपुरा, हिमांशु धाकड़, प्रेम नागर, वीरभान नागर, श्याम नागर, नीरज नागर, सुरेंद्र धाकड़, गिरिराज नागर, त्रिलोक नागर, योगेंद्र नागर, मिथिलेश नागर, हरिओम नागर, सुरेश नागर और अशोक नागर की भी भागीदारी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो