रक्त की जरूरत है तो कोटा के इन ब्लड बैंकों के भरोसे मत रहना, यहां आपको देने के लिए नहीं है खून
एमबीएस अस्पताल व न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में इन दिनों रक्त की कमी आ रही है। कई ग्रुप का रक्त खत्म हो चुका है।

कोटा . एमबीएस अस्पताल व न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में इन दिनों रक्त की कमी आ रही है। कई ग्रुप का रक्त खत्म हो चुका है तो कई ग्रुप का खत्म होने के कगार पर है। एमबीएस ब्लड बैंक में ए पॉजीटिव रक्त का टोटा चल रहा है। वहीं नेगेटिव रक्त भी मुश्किल से मिल रहा है। बिना रिप्लेसमेंट के रक्त नहीं दिया जा रहा। थैलिसिमियां के बच्चों को भी बिना रिप्लेसमेंट रक्त देने में समस्या आ रही है।
Read More...तो इस तरह आप घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जल्दी कीजिए कहीं मौका हाथ से न निकल जाए
एमबीएस के ब्लड बैंक में 2500 यूनिट रक्त रखने की व्यवस्था है। जबकी इस समय केवल 500 यूनिट रक्त उपलब्ध है। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 950 यूनिट रक्त रखने की व्यवस्था है, जबकी यहां केवल 230 यूनिट रक्त बचा है। यहां ए पॉजीटिव, बी पॉजीटिव, एबी पॉजीटिव रक्त के साथ सभी नेगेटिव रक्त खत्म हो गया है। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Read More: रुपहले पर्दे पर छाई कोटा की एक और बेटी, अब युवाओं के लिए खोलेगी बॉलीवुड के रास्ते
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एचएल मीणा ने बताया कि रक्त की कमी आ रही है, कैम्प नहीं हो रहे जिस कारण समस्या आ रही है। आगामी समय में कुछ शिविर लगाए जाने हैं, उसके बाद कुछ समस्या दूर हो जाएगी।
Read More: राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य जहां इलेक्ट्रोहोम्योपैथी से होगा मरीजों का इलाज
इनको बिना रिप्लेसमेंट देना होता है रक्त
एमबीएस ब्लड बैंकों से थैलेसिमिया पीडि़त करीब 500 बच्चों को जब भी आवश्यकता हो रक्त देना ही होता है। हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को इन बच्चों को जेके लोन में रक्त चढ़ाया जाता है। इसके साथ ही एचआईवी पॉजीटिव, सहरिया जाति के लोगों को भी बिना रिप्लेसमेंट के रक्त देना होता है। वहीं जेके लोन में पीपीएच मरीज, लाइफ सेविंग, जेल के कैदी व दुर्घटना में गंभीर रोगी को भी बिना रिप्लेसमेंट के ही रक्त दिया जाता है। सरकारी ब्लड बैंकों में रक्त नि:शुल्क दिया जाता है। जबकी प्राइवेट से कोई रोगी सरकारी ब्लड बैंक में रक्त लेने आता है तो उससे 1250 रुपए लिए जाते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज