scriptअब बूथवार होगी कोरोना की जांच | booth wise corona test in kota | Patrika News

अब बूथवार होगी कोरोना की जांच

locationकोटाPublished: Jul 11, 2020 01:41:59 am

Submitted by:

shailendra tiwari

चिकित्सा संस्थानों पर बनाए कलेक्शन बूथ
 

TN reports 3,616 COVID cases, 65 fatalities: Tally rises to 1,18,594

TN reports 3,616 COVID cases, 65 fatalities: Tally rises to 1,18,594

कोटा. शहर के चिकित्सा संस्थानों-सीएचसी, यूपीएचसी पर साप्ताहिक स्थायी सेम्पल कलेक्शन बूथ निर्धारित किए हैं। जिन पर प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कोरोना जांच के लिए सेम्पल कलेक्ट किए जाएंगे। इन बूथों के प्रभारी संबंधित चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ही होंगे। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि इन बूथों पर मिशन लाइफ सेविंग के तहत आने वाले, हाई रिस्क गु्रप के 10 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा खांसी, बुखार, जुकाम (आईएलआई) वाले मरीज व किसी पॉजिटिव के सम्पर्क में आने व्यक्तियों व संबंधित चिकित्सा संस्थान पर परामर्श लेने आए संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लिए जाएंगे। इसके अलावा नजदीक के चिकित्सा संस्थान प्रभारियों ने परामर्श के दौरान चिन्हित कर भिजवाए गए संदिग्ध मरीजों के भी सेंपल कलेक्ट किए जाएंगे।
साप्ताहिक संस्थावार बूथ समय सारणी

सोमवार : महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, टिपटा, विज्ञान नगर, तलवंडी यूपीएचसी।
मंगलवार : अनन्तपुरा, सकतपुरा, सूरजपोल, छावनी, दादाबाड़ी।

बुधवार : महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, चन्द्रघटा, गोविन्द नगर, केशवपुरा।
गुरुवार: शॉपिंग सेन्टर, भीमगंजमंडी, डीसीएम, बोरखेड़ा, कालातलाब।
शुक्रवार: महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, टिपटा, विज्ञान नगर, तलवंडी।
शनिवार: रंगबाड़ी, सकतपुरा, सूरजपोल, छावनी, दादाबाड़ी।

रविवार: महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, चन्द्रघटा, गोविन्द नगर, केशवपुरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो