script

रिश्तो का क़त्ल : बहन ने शराब पीने से रोका तो भाई ने सरिये से किया ताबड़तोड़ हमला,उतारा मौत के घाट ,अब भुगतेगा ये सजा

locationकोटाPublished: Sep 27, 2019 10:06:15 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

murder 20 हजार रुपए के अर्थदंड से किया दंडित

रिश्तो का क़त्ल : बहन ने शराब पीने से रोका तो भाई ने सरिये से किया ताबड़तोड़ हमला,उतारा मौत के घाट ,अब भुगतेगा ये सजा

रिश्तो का क़त्ल : बहन ने शराब पीने से रोका तो भाई ने सरिये से किया ताबड़तोड़ हमला,उतारा मौत के घाट ,अब भुगतेगा ये सजा

कोटा. अपर जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम संख्या 6 ने शुक्रवार को बहन की सरिए से हत्या करने के आरोपी भाई को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा व 20 हजार के अर्थदंड से दंडित किया।
बीस साल बाद आया संयोग,शनिचरी सर्व पित्र मोक्ष अमावस्या में करे श्राद्ध,चांडाल योग से मिलेगी मुक्ति


विशिष्ट लोक अभियोजक सपना मल्होत्रा ने बताया कि जालखेड़ा निवासी सुरेश ने वर्ष 2018 में कैथून थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह दो भाई और चार बहने हैं। सभी एक साथ रहते हैं, लेकिन मुकेश कोई कामकाज नहीं करता व शराब पीकर घर में उत्पात मचाता है।
सावधान ! पृथ्वी पुत्र मंगल जा रहे है कन्या राशि में, 28,29 सितंबर को चंद्रमा के साथ बन जायेगा पंचग्रही योग,हो सकता है कुछ खतरनाक

इस पर बहन लीलाबाई ने मुकेश को ऐसा करने से मना किया तो 23 फरवरी 2018 को मुकेश ने लीलाबाई के सिर पर सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया।
अनुसंधान के बाद आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी को दोषी करार दिया। न्यायाधीश मदन गोपाल सोनी ने शुक्रवार को आरोपी को उम्रकैद की सजा व 20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो