कोटा

कोटा में बोले सीएम अशोक गहलोत, ‘हादसे के कारणों की जांच होगी, फिर सरकार लेगी एक्शन’

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, मेज नदी पुल की हालत की भी जांच होगी
 
 
 
 

कोटाFeb 28, 2020 / 08:42 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में बोले सीएम अशोक गहलोत, ‘हादसे के कारणों की जांच होगी, फिर सरकार लेगी एक्शन’

कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Cm Ashok Gehlot ) ने कोटा प्रवास के दौरान सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट वाहनों और हादसे में सामने आ रही खामियों को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा, पूरे मामले की जांच संभागीय आयुक्त करेंगे। सात दिन में जांच पूरी की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह तय किया जाएगा कि एेसे हादसे फिर ना हों, उसके लिए क्या सुधार किया जा सकता है। कोटा आरटीओ की ओर से अवैध फिटनेस सेन्टर से वाहन के फिटनेस का सत्यापन क्यों कराया? इस सवाल पर उन्होंने कहा, यह भी इस जांच में स्पष्ट हो जाएगा। मुख्यमंत्री से बातचीत के कुछ अंश प्रस्तुत हैं।
सवाल : अनफिट वाहन दौड़ रहे हैं, आगे हादसा न हो इसके लिए क्या करेंगे?
मुख्यमंत्री : जो संभागीय आयुक्त को जांच सौंपी गई है उसके मायने यही हैं, जब जांच हो जाएगी, तब हकीकत सामने आ जाएगी। सरकार तय करेगी कि आगे हादसे न हों उसके लिए क्या किया जाए।
सवाल : कोटा आरटीओ ने अवैध फिटनेस सेंटर से हादसे के दिन बस का सत्यापन कराया, इसमें क्या कार्रवाई होगी?
मुख्यमंत्री : सात दिन में जांच पूरी होगी, इसमें सभी बातों की जांच की जाएगी। इसके बाद कार्रवाई करेंगे। जांच में जो कमी मिलेगी, उसे ठीक करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
बूंदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे
5 लाख, बच्चों को कॉलेज तक शिक्षा मुफ्त, धारीवाल ने की घोषणा

सवाल : पुलिया की हालत खराब है, जिससे हादसे के हालत बन रहे हैं, क्या भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री का पेट्रोल पम्प पास होने के कारण पुलिया दुबारा नहीं बन पा रही?
मुख्यमंत्री : हादसे की जांच में यह बात भी स्पष्ट हो जाएगी। जांच में जो सामने आएगा, उसके अनुसार सरकार एक्शन करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.