scriptबूंदी बस हादसा: 24 एम्बुलेंस से रवाना मृतकों के शव,अंतिम संस्कार में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष | Bundi bus accident Bus fell into Mage River | Patrika News

बूंदी बस हादसा: 24 एम्बुलेंस से रवाना मृतकों के शव,अंतिम संस्कार में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष

locationकोटाPublished: Feb 26, 2020 03:51:04 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

Bundi bus accident किशोरपुरा मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

बूंदी बस हादसा: 24 एम्बुलेंस से रवाना मृतकों के शव,अंतिम संस्कार में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष

बूंदी बस हादसा: 24 एम्बुलेंस से रवाना मृतकों के शव,अंतिम संस्कार में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष

कोटा . बूंदी जिले की मेज नदी में बस हादसा प्रकरण में कोटा बूंदी के लोग स्तब्ध है , । उधर 24 एम्बुलेंस से बूंदी से मृतकों के शव रवाना किये । मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिल्ली से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए 5.20 पर कोटा एयरपोर्ट पहुचेंगे। कोटा निवासी मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारियां, की जा रही है।

घटना में 24 लोगों की हो गई है मृत्यु अब तक २६ लोगो की मरने की सूचना है उधर तहसलीदार द्वारा मृतकों ली सूचि जारी की गई है। घटना की जानकारी के बाद से लगातार लोकसभा अध्य्क्ष कार्यालय से जिला प्रशासन के संपर्क में है ।
कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर लाखेरी के पास मेज नदी में बस गिरने से कोहराम मच गया । हादसे में 35 से ज्यादा लोगों की मौत होने की संभावना है। बस गिरने के बाद पूरी तरह उल्टी हो गई इस कारण यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं लगा। जो यात्री तैरना जानते थे उनकी भी जान नहीं बच पाई। इस हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है, हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है बस काफी स्पीड थी ।
हादसे की खबर कोटा संभाग में आग की तरह फैल गई मोके पर बूंदी जिला मुख्यालय से राहत दल पहुंचा , कोटा से गए बचाव टीम फिर बेबस नजर आई बचाव दल के पास लोगो को बचाव के लिए नावें तक नहीं थी । मृतक का परिवार कोटा के जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास रहता है, शादी के घर में हादसे की खबर से मातम छाया हुआ है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो