scriptबूंदी हादसा : सवाई माधोपुर मौसाला (भात) लेकर जा रहा था कोटा से पूरा परिवार और रिश्तेदार | bundi bus accident live update | Patrika News

बूंदी हादसा : सवाई माधोपुर मौसाला (भात) लेकर जा रहा था कोटा से पूरा परिवार और रिश्तेदार

locationकोटाPublished: Feb 26, 2020 12:06:05 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

25 शव लाखेरी चिकित्सालय पहुंचे, चहुंओर सिर्फ चीख पुकारनिजी बस लाखेरी के निकट मेज नदी में गिरी

बूंदी हादसा :  सवाई माधोपुर मौसाला (भात) लेकर जा रहा था कोटा से पूरा परिवार और रिश्तेदार

बूंदी हादसा : सवाई माधोपुर मौसाला (भात) लेकर जा रहा था कोटा से पूरा परिवार और रिश्तेदार


बूंदी – लाखेरी थाना क्षेत्र के पापड़ी मेज नदी में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी निजी बस समा गई। बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। सूचना पर आस-पास के बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, जिन्होंने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। सुबह 11.30 बजे तक 25 शव लाखेरी चिकित्सालय में पहुंचाए गए हैं।
यह भी पढ़ें
बूंदी हादसा : 25 शव निकाले गए, कोटा में शादी के

घर में छाया मातम, मची चीख- पुकार

बस में से पांच घायल भी बाहर निकाले गए, जिन्हें लाखेरी के चिकित्सालय लेकर आए, बाद में 4 जनों को कोटा रैफर कर दिया है। बस से बाहर आए घायलों के मुताबिक कोटा गणेशतालाब निवासी मुरली धोबी का परिवार सुबह निजी बस लेकर सवाई माधोपुर नीम की चौकी निवासी बादाम के यहां मौसाला (भात) लेकर जा रहे थे। बादाम की बेटी प्रीति की आज शादी थी। बस सुबह करीब पौने दस बजे पापड़ी रेलवे पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
25 शव लाखेरी चिकित्सालय पहुंचे, चहुंओर सिर्फ चीख पुकार

बस में 30 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर लाखेरी और बड़ाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे पहले आस-पास के ग्रामीण बचाव और राहत कार्य में जुट गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो