कोटा

घर बैठे बना सकते है आप भी उच्च शिक्षा में करियर

convocation कुलपति पदक से सम्मानित प्रियंका व्यास ने बताया कि विवि के माध्यम से आप घर बैठे पढ़कर कॅरियर बना सकते हैं…

कोटाAug 16, 2019 / 08:42 pm

Suraksha Rajora

घर बैठे बना सकते है आप भी उच्च शिक्षा में करियर

कोटा. कुलपति पदक से सम्मानित प्रियंका व्यास ने बताया कि विवि के माध्यम से आप घर बैठे पढ़कर कॅरियर बना सकते हैं। विवि के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट लर्निंग प्रोग्राम संचालित है। आजकल कॉलेजों में सीबीसी लागू कर दिया गया है, जो पोस्ट ग्रेजुएशन नहीं कर पाते, इसके माध्यम से अपना कॅरियर एडवांस बना सकते है।
– दस डिग्रियां, चार स्वर्ण पदक

दो स्वर्ण पदक से सम्मानित हनुमानगढ़ निवासी पृथ्वीपाल सारण इस विवि से अब तक दस डिग्रियां ले चुके हैं। कुल चार स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। इस बार उन्हें जून 2018 की एमएलआईएस परीक्षा व पीजीडीजीसी की दिसम्बर 2017 की परीक्षा में टॉप करने पर दो स्वर्ण पदक से नवाजा गया। वे वर्तमान में बीएड कॉलेज में वाइस प्रिंसपिल के पद पर हैं। उन्होंने पत्राचार के बारे में बताया कि आप घर बैठे समय के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं।

दीक्षांत समारोह: स्वर्णिम आभा से चमके चेहरे, 74 को मिला स्वर्ण पदक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने नवाजा

फैक्ट फाइल
– दिसम्बर 2017 और जून 2018 की परीक्षाओं की उपाधियां

– अगस्त 2018 से जुलाई 2019 तक की पीएचडी की उपाधियां
– कुल 25747 उपाधियां
– 8 पीएचडी उपाधियां
– 17952 स्नातकोत्तर

– 5564 स्नातक कार्यक्रम
– 960 पीजी डिप्लोमा

– 1263 की डिप्लोमा कार्यक्रम उपाधियां
– 1 कुलाधिपति

– 1 कुलपति
– 74 टॉपर को स्वर्ण पदक

 

Home / Kota / घर बैठे बना सकते है आप भी उच्च शिक्षा में करियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.