scriptGood News: IIT-NIT नहीं मिली तो न हो हताश, ये विकल्प चुन पाए Success, बनाएं भविष्य | Career Opportunities in Engineering After 12th | Patrika News

Good News: IIT-NIT नहीं मिली तो न हो हताश, ये विकल्प चुन पाए Success, बनाएं भविष्य

locationकोटाPublished: Feb 13, 2018 09:45:59 pm

Submitted by:

abhishek jain

कोटा. देश में आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफ टीआई के अलावा भी कई विकल्प है जिसमें लाखों बच्चे अपना भविष्य बना रहे हैं।

Engineering
कोटा.

देश की 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 24 ट्रिपलआईटी, 21 जीएफ टीआई की लगभग 36 हजार सीटों के अलावा ऐसे भी कई इंजीनियरिंग संस्थान हैं जहां से हजारों की संख्या में हर साल विद्यार्थी डिग्री हासिल कर भविष्य बना रहे हैं। इस साल भी आईआईटी-एनआईटी-ट्रिपलआईटी एवं जीएफ टीआई की ज्वाइंट काउंसलिंग जोसा द्वारा करवाई जा रही है। मैथ्स-साइंस के विद्यार्थी इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ डिजाइन, रिसर्च, सांख्यिकी, गणित बेसिक साइंस, फैशन टेक्नोलॉजी, रेलवे, आर्किटेक्चर, एनडीए, मास कम्यूनिकेशन, आर्मी, मरीन, नेवी, सीए, पायलट, सीएस, लॉ आदि क्षेत्रों में विकल्प लेकर भविष्य बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें
NEET:

एक नोटिफिकेशन ने तोड़े भारत के हजारों विद्यार्थियों के सपने, कई वर्षों की मेहनत हुई बेकार



जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब विद्यार्थी कुछ प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान जैसे बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मेंगलुर, आईपीओ दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, क्यूसेट केरला, एएमयू अलीगढ़ , कामेडके कर्नाटका, एनमेट मुम्बई, यूपीए देहरादून, सीएमआई चैन्नई, आईएसआई कोलकाता, वनस्थली जयपुर आदि प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में भी आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं। इनमें से बहुत से इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बहुत से इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी-मार्च में समाप्त होने वाली है। अत: विद्यार्थियों को इन संस्थानों में प्रवेश के लिए भी समय रहते आवेदन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें

एलन को

एम्स की सभी टॉप-10 आल_इंडिया रैंक देने पर लिम्का बुक रिकॉर्ड्स में किया शामिल

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन के स्कोर व रैंक के आधार पर भी विद्यार्थी कई अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों में अलग से आवेदन कर सकते हैं। इनमें ट्रिपलआईटी हैदराबाद, डीटीयू दिल्ली, एनएसआईटी दिल्ली, ट्रिपल आईटी दिल्ली, धीरूभाई अंबानी, निरमा अहमदाबाद, जेपी नोएडा, थापर पटियाला, पीडीपीओ गांधीनगर, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, आईआईएससी बैंगलुरू, एआईटी पुणे, एलएनएमआईआईटी जयपुर जैसे इंजीनियरिंग संस्थान शामिल हैं। इनमें से कई संस्थानों में जेईई-मेन की काफी पीछे की रैंक के आधार पर भी प्रवेश संभव होता है। अत: विद्यार्थी को जेईई-मेन के अतिरिक्त अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में भी प्रवेश के विकल्प साथ लेकर चल सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो