कोरोना पॉजिटिव दूसरी जांच में नेगेटिव, तीसरी जांच करवाई तो पॉजिटिव मिला
कोटा में कोरोना संक्रमित मरीज पहली जांच में पॉजिटिव मिला। दूसरी जांच में मरीज नेगेटिव मिला। लेकिन मरीज में कुछ लक्षण कोरोना के होने से तीसरी बार जांच करवाई तो मरीज पॉजिटिव मिला।

कोटा. कोरोना संक्रमित मरीज पहली जांच में पॉजिटिव मिला। दूसरी जांच में मरीज नेगेटिव मिला। लेकिन मरीज में कुछ लक्षण कोरोना के होने से तीसरी बार जांच करवाई तो मरीज पॉजिटिव मिला।
शिवपुरा व अनंतपुरा में मैदान में उतरी चिकित्सा विभाग की टीमें
कोरोना हॉट स्पॉट चन्द्रघटा निवासी 12 वर्षीय एक बालिका 16 अप्रेल को पॉजीटिव आई। उसका नए अस्पताल में उपचार चल रहा। 19 अप्रेल को उसकी दोबारा जांच कराई तो उसमें नेगेटिव पाईए लेकिन उसके कुछ लक्षण होने पर मंगलवार को दोबारा सेम्पल लिए गए। जिसमें फिर वह पॉजीटिव आ गई।
नर्सिंग स्टाफ को पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने नए अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन देकर कोविड-19 वार्ड में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को पीपीई किट व एन-95 मास्क उपलब्ध करवाने की मांग कीए, ताकि पूरा स्टॉफ भय मुक्त होकर काम करें। नर्सिगकर्मियों ने बताया कि पूरा स्टाफ मानव हित में लगा है, ऐसे में उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। इससे वे और बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज