scriptपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज | Case filed against 50-60 others including ex.college president | Patrika News

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

locationकोटाPublished: Jul 09, 2020 12:34:26 am

Submitted by:

Mukesh

– कोटा विश्वविद्यालय में 4 जुलाई को हंगामा करने का मामला, आरके पुरम पुलिस ने किया मामला दर्ज

 कोटा विश्वविद्यालय

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 50-60 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

कोटा. आरके पुरम थाना पुलिस ने कोटा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय में 4 जुलाई को राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी समेत 50-60 अन्य जनों के खिलाफ कोरोना संक्रमण के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि आरके पुरम थाना पुलिस ने बुधवार को कोटा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक चक्रपाणि गौतम ने पुलिस रिपोर्ट में प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने बताया कि राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी समेत 50-60 अन्य जनों द्वारा 4 जुलाई को कोरोना महामारी के बावजूद विश्विद्यालय में भीड़ एकत्र कर ली। कुलानुशासक द्वारा समझाइश के बाद न मानने, सुरक्षा गार्ड से हाथापाई कर राजकार्य में बाधा पैदा की व अभद्रता की। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन (कौटिल्य भवन ) के चैनल गेट को तोडऩे का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो