पुलिस ने छावनी गुमानपुरा निवासी प्रमोद खटीक को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतक नरेश मीना टेलर का कार्य करता था और उसके काम में उसकी पत्नी सुनिता हाथ बंटाती थी और छावनी गुमानपुरा में 2011 से किराए के मकान में रहते थे। प्रमोद सिलाई का काम लेकर मृतक नरेश के घर आने जाने लगा। इसी दौरान सुनिता व उसके बीच प्रेम हो गया। इस बीच सुनिता की संविदा पर एक निजी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के पद पर नौकरी लग गई। प्रेमी प्रमोद उससे रास्ते में मिलने लगा। पति नरेश को पत्नी के प्रेम प्रसंग का पता चला तो पत्नी को फटकारा और खेड़ली फाटक में मकान खरीदकर वहां रहने लगा। लेकिन कुछ समय बाद सुनिता व प्रेमी प्रमोद में वापस नजदीकियां बढऩे लगी।
यह भी पढ़ें
Rape: किशोरी से पिता, मामा व बुजुर्ग सहित कई लोगों ने किया बलात्कार पति की हत्या की बनाई योजनामृतक की पत्नी सुनिता व प्रेमी के बीच कांटा बन रहे पति की उन्होंने हत्या की योजना बनाई। धुलण्डी की रात्रि को सुनिता ने प्रेमी प्रमोद के साथ मिलकर जूते के लैस से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। किसी को शक ना हो इसलिए मृतक के गले पर आए निशानों को मार्कर पैन की स्याही मृतक के गले में पौत दी, जिससे लगे कि यह कलर होली खेलने के दौरान लगा है और कोई शक भी नहीं कर सके। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी बालाजी टाउन खेड़ली फाटक निवासी सुनिता मीना (34) व प्रेमी भोई मोहल्ला छावनी निवासी प्रमोद खटीक (34) को गिरफ्तार कर लिया।