यह भी पढ़ें
Minor girl's murder: लड़की जैसा दिखने के लिए देखे यूट्यूब वीडियो, रोजाना लड़की बनकर करता था अभ्यास जानकार सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यातायात पुलिस में चल रहे टोइंग वाहन की फर्जी नम्बर प्लेट के मामले के साथ वाहन का फर्जी बिल पेश कर भुगतान भी उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संवेदक के टोइंग वाहनों का बिल आरटीओ व यातायात पुलिस उपाधीक्षक के हस्ताक्षर से ही स्वीकृत होता है, लेकिन संवेदक इन अधिकारियों की आंखों में धूल झौंककर टोइंग वाहन का बिल भी फर्जी तरीके से उठा रहा है। यह भी पढ़ें
Traffic police: संवेदक यातायात पुलिस में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा टोईंग वाहन बिल में खराब पड़े टोइंग वाहन का उठ रहासंवेदक राजेश माहेश्वरी ने यातायात पुलिस को 9 फरवरी को दिए तीन टोइंग वाहनों के नम्बर से 205195 रुपए का बिल दिया। इसमें संवेदक की ओर से वर्तमान में चल रहे टोइंग वाहन आरजे 20 जीए 5752 की जगह यातायात कार्यालय में पिछले 7 माह से खराब पड़े टोइंग वाहन आरजे 20 जीए 5835 के नम्बर से बिल पेश किया गया। यह बिल 16 फरवरी को आरटीओ व पुलिस विभाग की ओर से स्वीकृत हो गया और संवेदक को भुगतान का चेक भी दे दिया गया।
यह भी पढ़ें
Murder: बदमाशों ने सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की ली जान संवेदक से टोइंग वाहन के कागजात मांगे हैं। संवेदक ने सोमवार तक कागजात उपलब्ध कराने को कहा है। कागजात आने के बाद ही फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी बिल पेश करने का पता चल पाएगा।- धर्माराम, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात पुलिस