scriptबारां में एसआई को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा | Caught taking bribe of 3 thousand to sub inspector in baran | Patrika News

बारां में एसआई को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

locationकोटाPublished: Feb 25, 2021 07:57:16 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

बारां. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ की टीम ने गुरुवार दोपहर बारां सदर थाने के सामने उपनिरीक्षक सीताराम मीणा को मारपीट के प्रकरण में आरोपियों से मारपीट नहीं करने के बदले तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी सब इंस्पेक्टर पहले दो हजार रुपए की राशि ले चुका था।

बारां में एसआई को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

बारां में एसआई को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

बारां. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ की टीम ने गुरुवार दोपहर बारां सदर थाने के सामने उपनिरीक्षक सीताराम मीणा को मारपीट के प्रकरण में आरोपियों से मारपीट नहीं करने के बदले तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी सब इंस्पेक्टर पहले दो हजार रुपए की राशि ले चुका था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के खटावदा गांव निवासी जगदीश माली (24) ने शिकायत दी थी कि बारां सदर थाना क्षेत्र के चौकी भैरूपुरा निवासी रिश्तेदार धनराज व जगदीश तथा दूसरे पक्ष के रामस्वरूप गुर्जर के बीच बाड़े में पत्थर डालने को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले में क्रॉस केस दर्ज है, लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से दुबारा मारपीट की गई। इस मामले में मारपीट नहीं करने तथा परेशान नहीं करने के लिए आरोपी सब इंस्पेक्टर सीताराम मीणा पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था। परिवादी जगदीश माली ने 18 फरवरी को दो हजार रुपए दे दिए थे, लेकिन एसआई तीन हजार रुपए के लिए दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर परिवादी ने बुधवार को ब्यूरो कार्यालय झालावाड़ को शिकायत की। गुरुवार को ट्रेप कार्रवाई की गई।
थाने के सामने खुलेआम ली राशि
आरोपी ने रिश्वत की राशि सदर थाने के सामने सड़क पर ही ली तथा जेब में रख ली। परिवादी का इशारा मिलते ही ब्यूरो की टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर सीताराम मीणा (57) निवासी बमूलिया थाना इटावा जिला कोटा (ग्रामीण) हाल द्वितीय थानाधिकारी को धर दबोचा।
तीन वर्ष बाद होना था रिटायर
आरोपी सब इंस्पेक्टर ने पुलिस सेवा मे रहते हुए अधिकांश नौकरी कोटा रेंज में ही की है। बारां जिले में भी कोतवाली व अन्य थानों में तैनात रहा है। सेवानिवृत्ति में तीन साल बचे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो