कोटा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ,पहली बार ये होगा खास

CBSE board exam 2020 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू

कोटाFeb 14, 2020 / 06:14 pm

Suraksha Rajora

कोटा. परीक्षाओं का मौसम फिर से आ गया है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होगी। जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं पांच मार्च से होगी। परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, 20 मार्च तक चलेगी। जबकि 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक चलेगी।
सीबीएसई बोर्ड ने इस बार जल्द परीक्षाओं को निपटाने की तैयारी की है, ताकि विद्यार्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपना भाग्य आजमा सके। इस कारण मार्च तक का शेड्यूल जारी किया है। इसी तरह से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च से तथा 10वीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होगी।
सीबीएसई में पहली बार यह होगा खास

– इस बार समय पर विशेष फोकस रहेगा। विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे सेंटर पर पहुंचना होगा। 10.15 बजे पेपर मिलेगा। 15 मिनट पेपर पढऩे का मिलेगा। 10.30 बजे पेपर शुरू हो जाएगा। यह तीन घंटे तक चलेगा।
– विद्यार्थियों को सेंटर पर स्कूल की यूर्निफार्म में ही आना होगा।

– इस बार एडमिट कार्ड पर प्राचार्य के अलावा अभिभावक व विद्यार्थी के हस्ताक्षर भी होंगे। विद्यार्थी उसे एक दिन पहले ही हस्ताक्षर करवा लें। बिना हस्ताक्षर के विद्यार्थी को सेंटर पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
– पेपर में बॉक्स लेकर नहीं आए। सिर्फ पैन व पैसिंल लेकर आना होगा। राइटिंग पेड भी नहीं लाना होगा।

– रोल नम्बर इस कारण आठ अंकों में रहेंगे। इस कारण विद्यार्थी दाएं से बाएं लिखना होगा। बचे हुए नम्बरों के बॉक्स बनाकर लिखना होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.