scriptकोटा में खाद बनता है फिर भी बाहर के भरोसे क्यों… | Center allocates stop urea | Patrika News

कोटा में खाद बनता है फिर भी बाहर के भरोसे क्यों…

locationकोटाPublished: Dec 18, 2018 12:39:17 pm

Submitted by:

Dhirendra

पत्रिका से बातचीत में कहा, केन्द्र ने रोका यूरिया आवंटन

Bharat Singh

भरत सिंह

कोटा . हाल ही वार्ड पंच से विधायक बने भरत सिंह ने यूरिया की किल्लत के लिए भाजपा की सियासत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बदलते ही केन्द्र ने राज्य का आवंटन रोक दिया है। उन्होंने कहा, जब कोटा में ही खाद का उत्पादन होता है तो फिर बाहर से मंगाने की क्या जरूरत है। कांडला से ट्रेन में भरकर खाद आता है तो समय लगता है, फिर कोटा में खाद उत्पादन का क्या लाभ है। उन्होंने कहा, कोटा में करीब ३५ लाख मैट्रिक टन खाद का उत्पादन होता है और जरूरत साढ़े तीन लाख मैट्रिक टन की है, फिर बाहर से यूरिया क्यों मंगवाना चाहिए।
सिंह ने कहा, इस बारे में उन्होंने संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर से बात की है और उन्हें पत्र भी लिखा है। वे केन्द्र से भी इसकी मांग करेंगे। सिंह ने कहा, वे अपने स्तर पर इसके लिए प्रयास करेंगे। सांसद को भी इमसें दखल करते हुए केन्द्र से यूरिया को लेकर बातचीत करनी चाहिए। सिंह ३ बार सरपंच और सांगोद के प्रधान भी रहे चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो