script50 लाख की अफीम की अवैध खेती को किया नष्ट | CENTRAL BUREAU OF NARCOTICS, KOTA | Patrika News

50 लाख की अफीम की अवैध खेती को किया नष्ट

locationकोटाPublished: Mar 01, 2021 06:40:28 pm

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने करौली पुलिस के साथ की कार्रवाई

50 लाख की अफीम की अवैध खेती को किया नष्ट

50 लाख की अफीम की अवैध खेती को किया नष्ट

कोटा. केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने करौली जिले मुंडरी गांव में चरागाह भूमि पर अवैध अफीम काश्त जब्त कर मौके पर ही नष्ट करवाया गया। कोटा के नारकोटिक्स उपायुक्त विकास जोशी ने बताया कि गोपनीय सूचना पर ब्यूरो कोटा के निवारक दल ने अधीक्षक बीएन मीणा के नेतृत्व व करौली पुलिस के सहयोग से करौली जिले मंडरायल थाना क्षेत्र के मुंडरी गांव में चरागाह भूमि पर 3825 वर्ग मीटर में अवैध अफीम काश्त को जप्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त अफीम काश्त से अफीम के अंतरराष्ट्रीय मूल्य के हिसाब से 50 लाख का अफीम उत्पादन होता। काश्तगार के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान करौली पुलिस उपाधीक्षक मनराज मीणा, थानाधिकारी मानसिंह मय जाप्ता मौजूद रहे। निवारक दल में जेपी मीणा, आरके प्रसाद, बलवंत कुमार, पूरणमल मीणा व आरके चौधरी सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने पिछले दिनों भी एक बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ भरकर ले जाते हुए पकड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो