scriptCet Exam:सीईटी परीक्षा में परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य | Patrika News
कोटा

Cet Exam:सीईटी परीक्षा में परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य

कोटा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती पात्रता परीक्षा सीईटी  दो पारियों में आयोजित की गई। एडीएम प्रशासन और परीक्षा समन्वयक मुकेश चौधरी ने बताया कि पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 72 सेंटरों पर आयोजित की गई। परीक्षा में 23,472 अभ्यर्थियों का नामांकन था। इसमें से 19,830 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी, 3,642 परीक्षार्थी अनुपिस्थत रहे। पहली पारी में 84.48 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार दूसरी पारी की परीक्षा शाम 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई। इसमें 23,472 अभ्यर्थियों में से 18,525 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4947 परीक्षार्थी अनुपिस्थत रहे। दूसरी पारी में 78.92 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

कोटाSep 28, 2024 / 06:09 pm

नीरज गौतम

1/4
2/4
3/4
4/4

Hindi News / Photo Gallery / Kota / Cet Exam:सीईटी परीक्षा में परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.