कोटा

विधि के विरुद्ध संघर्षरत 4 बालकों के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में चालान पेश

सामूहिक बलात्कार प्रकरण

कोटाMay 12, 2021 / 06:27 pm

shailendra tiwari

विधि के विरुद्ध संघर्षरत 4 बालकों के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में चालान पेश

कोटा. कोटा ग्रामीण के एक पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण कर सामूहिक बलात्कार के मामले में विधि के विरुद्ध संघर्षरत 4 बालकों के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड कोटा में चालान पेश किया। इस प्रकरण में शामिल 31 आरोपियों में से 27 आरोपियों के खिलाफ 7 मई को न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 6 मार्च 2021 को फरियादिया ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 25 फरवरी 2021 को चौथमल व बुलबुल उर्फ पूजा जैन उसे बाइक पर बिठाकर बैग दिलाने के बहाने झालावाड़ के मामा भांजा चौराहे पर ले गए। वहां 3-4 लड़कों को बुलाकर पीडि़ता को उनके पास छोड़ आए। आरोपी पीडि़ता को पहले गागरोन किले ले गए फिर वहां से झालावाड़ के किसी कमरे पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया।
झालावाड़ व गागरोन में अलग-अलग दिन अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों ने बलात्कार किया। 5 मई को आरोपी महिला बुलबुल उर्फ पूजा जैन नाबालिग पीडि़ता को झालावाड़ से लाकर उसके घर छोड़ गई। पीडि़ता ने अपनी मां के साथ थाने में रिपोर्ट दी थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.