नहरों की कागजी सफाई, टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी?
कोटाPublished: Oct 27, 2022 08:47:14 pm
सीएडी ने रबी सीजन की फसलों को जीवनदान देने के लिए चम्बल की नहरों में पानी छोड़ दिया है, लेकिन नहरें झाड़-झंकाड़, घास-फूस व कचरे-गंदगी से अटी पड़ी हैं। सवाल यह है कि इस स्थिति में टेल (अंतिम छोर) तक पानी कैसे पहुंचेगा? किसान अपने खेतों की प्यास कैसे बुझाएंगे?


नहरों की कागजी सफाई, टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी?
सीएडी ने रबी सीजन की फसलों को जीवनदान देने के लिए चम्बल की नहरों में पानी छोड़ दिया है, लेकिन नहरें झाड़-झंकाड़, घास-फूस व कचरे-गंदगी से अटी पड़ी हैं। सवाल यह है कि इस स्थिति में टेल (अंतिम छोर) तक पानी कैसे पहुंचेगा? किसान अपने खेतों की प्यास कैसे बुझाएंगे? सीएडी ने बुधवार से दाईं मुख्य नहर में 1 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया, जिसे किसानों की मांग को देखते हुए धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।