scriptChambal canals were not cleaned | नहरों की कागजी सफाई, टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी? | Patrika News

नहरों की कागजी सफाई, टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी?

locationकोटाPublished: Oct 27, 2022 08:47:14 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

सीएडी ने रबी सीजन की फसलों को जीवनदान देने के लिए चम्बल की नहरों में पानी छोड़ दिया है, लेकिन नहरें झाड़-झंकाड़, घास-फूस व कचरे-गंदगी से अटी पड़ी हैं। सवाल यह है कि इस स्थिति में टेल (अंतिम छोर) तक पानी कैसे पहुंचेगा? किसान अपने खेतों की प्यास कैसे बुझाएंगे?

वर्ष 2011-12 में नहरी तंत्र की मरम्मत के लिए स्वीकृत 1275 करोड़ रुपए खर्च नहीं हो पाए
नहरों की कागजी सफाई, टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी?
सीएडी ने रबी सीजन की फसलों को जीवनदान देने के लिए चम्बल की नहरों में पानी छोड़ दिया है, लेकिन नहरें झाड़-झंकाड़, घास-फूस व कचरे-गंदगी से अटी पड़ी हैं। सवाल यह है कि इस स्थिति में टेल (अंतिम छोर) तक पानी कैसे पहुंचेगा? किसान अपने खेतों की प्यास कैसे बुझाएंगे? सीएडी ने बुधवार से दाईं मुख्य नहर में 1 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया, जिसे किसानों की मांग को देखते हुए धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.