scriptचम्बल के बांधों को मिलेगा जीवनदान, 128.49 करोड़ रुपए से होगा जीर्णाेद्धार | Chambal dams will be renovated | Patrika News

चम्बल के बांधों को मिलेगा जीवनदान, 128.49 करोड़ रुपए से होगा जीर्णाेद्धार

locationकोटाPublished: Jul 11, 2020 07:23:45 pm

Submitted by:

Dhirendra

जल संसाधन विभाग ने बांधों के कार्यों के प्रस्ताव बनाकर सीडब्ल्यूसी दिल्ली भेज दिए

कोटा बैराज

कोटा बैराज

अभिषेक गुप्ता

कोटा. सब कुछ ठीक रहा तो चम्बल नदी के सबसे बड़े बांधों को जीवनदान मिल सकेगा। छह से सात दशक बाद इनका जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए सरकार 128.49 करोड़ रुपए खर्च करेगी। हालांकि साल के अंत तक इनका कार्य शुरू होने की उम्मीद है। जल संसाधन विभाग ने इन बांधों के कार्यों के प्रस्ताव बनाकर सीडब्ल्यूसी दिल्ली भेज दिए हैं। वहां से कार्यों के अनुमोदन के बाद जीर्णोद्धार के कार्य शुरू हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा में हुआ चयन : मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2020-21 में डीप योजना (डेम पुर्नवास इम्पू्रवमेंट प्रोजेक्ट) वल्र्ड बैंक से पोषित के तहत सैकण्ड फेज में राजस्थान के 18 बांधों का चयन किया गया था। इसमें चम्बल पर बने कोटा बैराज, जवाहर सागर बांध, राणा प्रताप सागर बांध व झालावाड़ के छापी बांध को जीर्णाद्धार के लिए शामिल किया गया।
कोटा बैराज

बजट: 17.41 करोड़
बांध के गेन्ट्री क्रेन रिप्लेस होंगे। पिचिंग, ग्राउटिंग, रिटेनिंग वॉल, प्रोटक्शन वॉल व पेन्टिंग के काम होंगे। 11 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इससे पूरे बांध की निगरानी होगी। रबर सील व दो स्लूज गेट बदले जाएंगे। डेम पर लाइटिंग का काम होगा।
जवाहर सागर

बजट : 47.42 करोड़
बांध के गेटों की रिपेयरिंग होगी। गेन्ट्री रिप्लेसमेंट होगा। गैलरी इलेक्ट्रीफिकेशन, एक्स्ट्रा पम्प व जनरेटर लगेगा। पहाड़ी पर लैंड स्लाइडिंग को रोकने के लिए प्रोटक्शन दीवार बनेगी। 400 मीटर गैलरी व दीवारों का काम होगा। बोराबास से जवाहर सागर बांध तक 7 किमी सीसी रोड बनेगी।
राणा प्रताप सागर

बजट: 49.66 करोड़
इस बांध में गेट के काउंटर वेट को हटाया जाएगा। वेट के कारण पिछले साल गेट जाम हो गया था। जल संसाधन विभाग ने सबक लेते हुए वेट को हटाने का निर्णय किया। इसमें एक बड़ी मोटर लगाई जाएगी। इसके अलावा गेट रिपयेर, रैलिंग का काम होगा। स्लूज गेट रिप्लेस होंगे। बंद पड़े इक्यूपमेंट का काम होगा। 200 मीटर गैलरी की दीवारों का काम होगा।
छापी बांध

बजट: 14 करोड़
झालावाड़ जिले के छापी बांध पर भी जीर्णोद्धार के कार्य होंगे। 13 गेट रिपेयर होंगे। ग्राउटिंग व लाइटिंग का काम होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो