scriptChambal project committee meeting | नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1274 करोड़ मिले, 10 साल में भी पूरे नहीं हुए काम | Patrika News

नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1274 करोड़ मिले, 10 साल में भी पूरे नहीं हुए काम

locationकोटाPublished: Jan 10, 2023 08:01:54 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

चंबल परियोजना समिति की बैठक मंगलवार को सीएडी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति सदस्य व जल वितरण समिति के अध्यक्ष नहरों पर हो रहे पक्के निर्माण कार्यों की क्वालिटी, सीएडी की जमीन पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर अधिकारियों पर खूब बिफरेे।

जलाई से सितम्बर में पानी देने की जल वितरण समिति अध्यक्षों की मांग
नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1274 करोड़ मिले, 10 साल में भी पूरे नहीं हुए काम
चंबल परियोजना समिति की बैठक मंगलवार को सीएडी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति सदस्य व जल वितरण समिति के अध्यक्ष नहरों पर हो रहे पक्के निर्माण कार्यों की क्वालिटी, सीएडी की जमीन पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर अधिकारियों पर खूब बिफरेे। बैठक में जुलाई से सितंबर तक भी नहरों में पानी देने, सदस्यों के प्रशिक्षण, निर्माण की उच्च स्तरीय जांच और बिना समिति अध्यक्ष की एनओसी के ठेकेदार को भुगतान नहीं करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.