Chambal River Front...कोटा वाले चम्बल रिवर फ्रन्ट और ऑक्सीजन फ्री देख सकेंगे
कोटाPublished: Sep 08, 2023 09:56:49 pm
चम्बल नदी की पहली बार होगी औपचारिक पूजा


Chambal River Front...कोटा वाले चम्बल रिवर फ्रन्ट और ऑक्सीजन फ्री देख सकेंगे
जयपुर, कोटा. दुनिया के सबसे बेहतरीन हैरिटेज चम्बल रिवर फ्रन्ट और ऑक्सीजोन को कोटावासी दो माह तक निशुल्क देख सकेंगे। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेसवार्ता में डवलपमेंट के कोटा मॉडल का पूरा खाका दिखाया। 2 माह तक दोनों प्रोजेक्ट में कोटा की जनता के लिए फ्री एंट्री होगी, यानी चुनाव होने तक कोई शुल्क लागू नहीं होगा। हालांकि, धारीवाल ने साफ कर दिया कि मेंटीनेंस शुल्क लेंगे, लेकिन कब से? यह नहीं बताया। यहां हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने इसकी डिजाइन तैयार की है। यहां फैसेलिटी मैनेजमेंट का काम अमरीकी कंपनी को दिया गया है। इस दौरान यूआईटी कोटा के ओएसडी आरडी मीणा भी मौजूद रहे।
2 लाख बच्चों का मानसिक तनाव दूर करेगा पार्क