scriptआवारा मवेशियों को रोकने के लिए शहर के बाहर चैक पोस्ट स्थापित होंगे | check post to installed for cattle in kota | Patrika News
कोटा

आवारा मवेशियों को रोकने के लिए शहर के बाहर चैक पोस्ट स्थापित होंगे

सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की धरपकड़ भी तेज की जाएगी।
 

कोटाJul 10, 2020 / 12:55 am

shailendra tiwari

आवारा मवेशियों को रोकने के लिए शहर के बाहर चैक पोस्ट स्थापित होंगे

आवारा मवेशियों को रोकने के लिए शहर के बाहर चैक पोस्ट स्थापित होंगे


कोटा. नगर निगम की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले आवारा मवेशियों को शहर से बाहर रोकने के लिए चैक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की धरपकड़ भी तेज की जाएगी।
राजस्व समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली के नेतृत्व में गुरुवार को एक शिष्टमंडल ने आयुक्त वासुदेव मलावत एवं दक्षिण उपायुक्त अशोक त्यागी को इस संबंध में ज्ञापन दिया। इसके बाद आयुक्त ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। लल्ली ने बताया कि पूर्व में कोटा शहर के जितने प्रवेश द्वार हैं, वहां निगम द्वारा चैक पोस्ट लगाई जाती थी, जिससे ग्रामीणों से आने वाले पशुओं को पकड़ा जाता था या वापस किया जाता था, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे सैकड़ों पशु कोटा में प्रवेश कर चुके हैं, जो कभी भी दुर्घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। प्रतिनिधिमण्डल में नरेंद्र गौतम नंदन, समाजसेवी जगदीश पंचोली, अशोक गौतम आदि शमिल थे।

Hindi News / Kota / आवारा मवेशियों को रोकने के लिए शहर के बाहर चैक पोस्ट स्थापित होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो