scriptनए साल से पहले चीता आकर चला गया, दे गया खुश खबर…नामीबिया से कम नहीं बारां के जंगल | Patrika News
कोटा

नए साल से पहले चीता आकर चला गया, दे गया खुश खबर…नामीबिया से कम नहीं बारां के जंगल

कोटा.(हेमंत शर्मा) मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से चीता ‘अग्नि’ के बारां जिले के जैतपुरा (केलवाड़ा) के जंगलों में पहुंचने की घटना को हाड़ौती के वन्यजीव प्रेमी सुखद बता रहे हैं। हालांकि कूनो की टीम चीते को ट्रेंक्यूलाइज कर वापस ले गई, लेकिन जिस तरह से चीता खुद चलकर बारां के जंगलों में आया है, उससे यह माना जा रहा है कि यह क्षेत्र चीतों के लिए काफी मुफीद है। बारां के शेरगढ़ को चीतों की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है। कूनो का क्षेत्रफल 748 वर्ग किमी है। चीतों के स्वभाव, संख्या व टैरेटरी को देखते

कोटाDec 29, 2023 / 09:42 pm

Hemant Sharma

7 months ago

Hindi News / Videos / Kota / नए साल से पहले चीता आकर चला गया, दे गया खुश खबर…नामीबिया से कम नहीं बारां के जंगल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.