कोटा

बम के बाद कोटा पुलिस को मिला ‘खतरनाक हथियार’, अचूक निशाना देख खूंखार अपराधियों की कांप उठेगी ‘रूह’

कोटा पुलिस को बम के बाद ऐसा खतरनाक हथियार मिला है, जिसका निशाना अचूक है। अपराधियों को अब वारदात करने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा।

कोटाMay 22, 2018 / 11:53 pm

​Zuber Khan

बम के बाद कोटा पुलिस को मिला ‘खतरनाक हथियार’, अचूक निशाना देख खूंखार अपराधियों की कांप उठेगी ‘रूह’

कोटा . अपराधी तो वारदात करने की नीयत से अपने साथ मिर्च पाउडर रखते हैं, जरूरत पडऩे पर अक्सर उपयोग भी करते हैं। लेकिन, अब पुलिस भी अपराधियों को पकडऩे और प्रदर्शन के दौरान भीड़ नियंत्रण के वास्ते मिर्च का उपयोग करेगी। हालात अपने काबू में करने के लिए कोटा पुलिस को आंसू गैस, वाटर कैनन और चिली बम के बाद अब एक अचूक हथियार मिला है ‘चिली स्प्रे।
 

OMG: सरकार ने मुस्लिम Student’s के साथ किया खिलवाड़, संस्कृत के टीचर से पढ़वा रही उर्दू

अब तक अधिकतर प्रदर्शन के दौरान दूर से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस आंसू गैस व वाटर कैनन का उपयोग करती रही है। कुछ समय पहले पुलिस को चिली बम मिले थे। इनका उपयोग काफी दूर से भीड़ को नियंत्रित करने में किया जा सकता है। लेकिन, यदि भीड़ को पास से नियंत्रित करना है या नजदीक आए अपराधी को हमला करने व हावी होने से रोकना है तो ये हथियार कारगर नहीं हो पाते थे। इसके लिए अब ‘चिली स्प्रे कारगर साबित होगा।
 

यह भी पढ़ें

कोटा में girls hostel के मालिक और ड्राइवर ने वार्डन के साथ लिफ्ट में किया गंदा काम, जान से मारने की दी धमकी



तरल रूप में है स्प्रे

मिर्च का यह स्प्रे तरल रूप में परफ्यूम की तरह के छोटे डिब्बे में है। पुलिस कर्मी इसे अपनी मल्टीपरपज बेल्ट में रिवॉल्वर की तरह लगा सकेंगे। जरूरत पडऩे पर पुलिस कर्मी इसका नजदीक से भीड़ नियंत्रण में आसानी से उपयोग कर सकेंगे। इसके उपयोग से कई लोग प्रभावित होंगे। आंखों में मिर्च का असर होने से वे भाग तो नहीं सकेंगे लेकिन उनकी आंखों को कोई नुकसान भी नहीं होगा। यह इको फ्रेंडली भी है।
 

यह भी पढ़ें

खुलासा: विधायक राजावत ने जिस काम के लिए यूआईटी अधिकारियों को लताड़ा, उसी में निकला फर्जीवाड़ा



स्प्रे आए, जरूरत पडऩे पर देंगे

शहर पुलिस लाइन में संचित निरीक्षक विजय शंकर शर्मा ने बताया कि
चिली बम का उपयोग तो दूर से भीड़ नियंत्रण में किया जाता है। नजदीक आई भीड़ को काबू में करने में चिली स्प्रे काफी उपयोगी होगा। यह स्प्रे कुछ दिन पहले ही पुलिस लाइन में आया है। जरूरत पडऩे पर पुलिसकर्मियों को दे दिए जाएंगे।

संबंधित विषय:

Home / Kota / बम के बाद कोटा पुलिस को मिला ‘खतरनाक हथियार’, अचूक निशाना देख खूंखार अपराधियों की कांप उठेगी ‘रूह’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.