scriptकोटा में दस माह बाद फिर दौड़ी सिटी बसें | City buses ran again after ten months in Kota | Patrika News

कोटा में दस माह बाद फिर दौड़ी सिटी बसें

locationकोटाPublished: Jan 26, 2021 05:30:53 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में रेलवे स्टेशन से रानपुर रूट व रेलवे स्टेशन से वाया न्यू क्लॉथ मार्केट होकर रंगबाड़ी खड़े गणेश तक के रूट पर 5-5 बसों का संचालन शुरू किया गया है।

bas.jpg

कोटा. करीब दस माह से बंद सिटी बस सेवा का फिर से आगाज हो गया है।

कोटा. करीब दस माह से बंद सिटी बस सेवा का फिर से आगाज हो गया है। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को हरीझंडी दिखाकर सिटी बसों का संचालन फिर से शुरू कराया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम के सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण भी किया।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कार्य एवं खेल सुविधाओं में विस्तार होने से स्थानीय खिलाडिय़ों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेशभर के खिलाडिय़ों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी। इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, उप महापौर पवन मीणा, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, दक्षिण कीर्ति राठौड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अभी रेलवे स्टेशन से रानपुर रूट व रेलवे स्टेशन से वाया न्यू क्लॉथ मार्केट होकर रंगबाड़ी खड़े गणेश तक के रूट पर 5-5 बसों का संचालन शुरू किया गया है। निगम के मुख्य अभियन्ता प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत रोड निर्माण, नवीन शेड निर्माण, ग्राउण्ड का समतलीकरण, 6 लेन सिन्डर टे्रक, जन सुविधाएं, गार्ड रूम, वॉच टावर, हाईमास्ट लाइट, पोर्च निर्माण, चार दीवारी की ऊंचाई तक निर्माण, चित्रकारी, डे्रनेज, घास सिंचाई के लिए फव्वारे लगाने का कार्य कराया गया है। 4 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्य व पुन: निर्माण कार्य कराए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो