scriptमेले में दोपहर 2 से रात 12 बजे तक निशुल्क मिलेंगे कपड़े के थैले | cloths bag will be distributed in kota dussehra mela | Patrika News

मेले में दोपहर 2 से रात 12 बजे तक निशुल्क मिलेंगे कपड़े के थैले

locationकोटाPublished: Oct 11, 2019 09:36:09 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

राजस्थान पत्रिका और नगर निगम की पॉलीथिन मुक्त मेला आयोजित करने की मुहिम, शहर के सामाजिक व व्यापारिक संगठन लगातार सहयोग के लिए आ रहे हैं आगे
 

मेले में दोपहर 2 से रात 12 बजे तक निशुल्क मिलेंगे कपड़े के थैले

मेले में दोपहर 2 से रात 12 बजे तक निशुल्क मिलेंगे कपड़े के थैले

कोटा। राजस्थान पत्रिका की पहल पर नगर निगम की ओर से राष्ट्रीय दशहरा मेले को पॉलीथिन मुक्त आयोजित किया जा रहा है। मेले में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए शनिवार से मेले के पांचों प्रवेश द्वारों पर कपड़े के निशुल्क थैले वितरित किए जाएंगे। वितरण का समय दोपहर 2 से रात 12 बजे तक रखा गया है।
photo6084843063924074816.jpg
कोटा में दुखद हादसा, प्लेटफॉर्म से आवारा मवेशी को भगाते वक्त ट्रेन
की चपेट में आया सफाई कर्मचारी, दोनों पैर कटे

राजस्थान पत्रिका की पहलपर निगम की ओर से पॉलीथिन मुक्त दशहरा मेला आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को छावनी चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीया, कोटा उपभोक्ता होलसेल भण्डार के बोर्ड के संचालक महिपसिंह सोलंकी, भारतेन्दु समिति के महामंत्री सुनील जायसवाल, मधुर सचदेव, अंशु महाराजा, महेन्द्रसिंह आदि ने उप महापौर सुनीता व्यास व मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ को कपड़े के पांच सौ थैले सौंपे। इस मौके पर पार्षद रेखा जैन, दिलीप पाठक आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो