script

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने वाहन का पीछा कर पकड़ा 35 लाख का डोडा चूरा

locationकोटाPublished: Oct 27, 2021 09:19:36 pm

Submitted by:

dhirendra tanwar

वाहन में था 7 क्विंटल 42 किलोग्राम डोडाचूरा, दो तस्कर फरार
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने की कार्रवाई

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने वाहन का पीछा कर पकड़ा 35 लाख का डोडा चूरा

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने वाहन का पीछा कर पकड़ा 35 लाख का डोडा चूरा

कोटा. केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने चित्तौड़-कोटा-जयपुर बायपास पर मंगलवार को एक लोडिंग वाहन से 7 क्विंटल 42 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया। टीम ने कार्रवाई के दौरान लोडिंग वाहन का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन चालक अंधरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गए।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरोए कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत अधीक्षक मुकेश खत्री द्वारा किए प्राथमिक इनपुट तथा निरीक्षक पंकज कुमार द्वारा प्राप्त सूत्र सूचना पर कार्यवाही की गई। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा के अधीक्षक (निवारक )राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित निवारक दल ने कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करों के एक इस्कॉटिंग वाहन व लोडिंग वाहन का चित्तौड़-कोटा-जयपुर बायपास पर पीछा किया। टीम ने लोडिंग वाहन का पीछा करते हुए घेराबंदी की तो वाहन चालय द्वारा टीम के वाहन को टक्कर मारकर गाड़ी भगाते रहे। बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वाहन को छोड़कर भागने में सफल हो गए। निवारक दल के सदस्य निरीक्षक बलवन्त कुमार द्वारा वाहन को जब्त कर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय लाया गया। तलाशी लेने के बाद उक्त वाहन से 40 कट्टों में भरा कुल 742 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा निकला। एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत डोडा चूरा जब्त कर लिया गया। बरामद किए गए डोडा चूरा का बाजार मूल्य लगभग 35 लाख रुपए है।

ट्रेंडिंग वीडियो