scriptcoaching student commits suicide in Kota | उसने मजाक को सच साबित कर दिया, माता-पिता को लगा सदमा | Patrika News

उसने मजाक को सच साबित कर दिया, माता-पिता को लगा सदमा

locationकोटाPublished: Aug 03, 2023 07:08:34 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा यूपी निवासी कोचिंग छात्र मंजोत दोस्तों से कई बार मजाक-मजाक में बोलता था कि ‘अबकी बार मैं जाऊंगा’ और वो हमेशा के लिए चला ही गया। छात्र ने बुधवार रात कमरे में आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुसाइड नोट दीवार पर चिपका कर गया, जिसमें स्वयं मौत को गले लगाने की बात कही है।

suicide_velentine_day.jpg

कोटा. कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा यूपी निवासी कोचिंग छात्र मंजोत दोस्तों से कई बार मजाक-मजाक में बोलता था कि ‘अबकी बार मैं जाऊंगा’ और वो हमेशा के लिए चला ही गया। छात्र ने बुधवार रात कमरे में आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुसाइड नोट दीवार पर चिपका कर गया, जिसमें स्वयं मौत को गले लगाने की बात कही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.