कोटाPublished: Aug 03, 2023 07:08:34 pm
Deepak Sharma
कोटा. कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा यूपी निवासी कोचिंग छात्र मंजोत दोस्तों से कई बार मजाक-मजाक में बोलता था कि ‘अबकी बार मैं जाऊंगा’ और वो हमेशा के लिए चला ही गया। छात्र ने बुधवार रात कमरे में आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुसाइड नोट दीवार पर चिपका कर गया, जिसमें स्वयं मौत को गले लगाने की बात कही है।
कोटा. कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा यूपी निवासी कोचिंग छात्र मंजोत दोस्तों से कई बार मजाक-मजाक में बोलता था कि ‘अबकी बार मैं जाऊंगा’ और वो हमेशा के लिए चला ही गया। छात्र ने बुधवार रात कमरे में आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुसाइड नोट दीवार पर चिपका कर गया, जिसमें स्वयं मौत को गले लगाने की बात कही है।