script

सावन में घूमने निकले भोलेनाथ के नाग, कोटा के कई घरों में मचा हड़कम्प

locationकोटाPublished: Jul 28, 2020 07:16:58 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा शहर के आधा दर्जन घरों में निकले कॉमन सैंड बोआ, कोबरा, धामन प्रजाति के सांप, रहवासी सहमे, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

सावन में घूमने निकले भोलेनाथ के नाग, कोटा के कई घरों में मचा हड़कम्प

कोटा शहर के आधा दर्जन घरों में निकले कॉमन सैंड बोआ, कोबरा, धामन प्रजाति के सांप, रहवासी सहमे, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोटा. शहर के रिहायशी इलाकों में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर मानव कल्याण सोसायटी की रेस्क्यू टीम ने 6 स्थानों से विभिन्न प्रजातियों के 6 सांपों को पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़़ दिया गया। रेस्क्यू टीम के रॉकी डेनियल ने बताया कि रोटेदा रोड पर एक घर में कॉमन सैंड बोआ, नांता स्थित भूरिया गणेश मंदिर के पास कोबरा, किशोरसागर स्थित जैन दिवाकर के सामने घर से धामन प्रजाति का सांप, गंधी की पुल स्थित आशियाना बेकरी से कॉमन सैंंड बोआ, महावीर नगर स्थित पुलिस कॉलोनी से कूलर से धामन प्रजाति के सांप को रेस्क्यू किया गया।
इन सभी सांपों को लाडपुरा रेंज के रेंजर संजय नागर के निर्देशानुसार जंगल में छोड़ दिया गया। इसी तरह नगर निगम की रेस्क्यू टीम के विष्णु शृंगी वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में सांप की सूचना पर टीम के जावेद हुसैन, राकेश सेन व महिला सिंह मौके पर पहुंचे और विषहीन सांपों की श्रेणी में आने वाले सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो