scriptकॉलेजों में सीट्स के मुकाबले दोगुने आए आवेदन | Colleges received double the number of applications against seats | Patrika News

कॉलेजों में सीट्स के मुकाबले दोगुने आए आवेदन

locationकोटाPublished: Sep 15, 2021 01:12:39 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

राजकीय कॉलेजों में मंगलवार को प्रथम वर्ष में आवेदन की अंतिम तिथि पूरी हो चुकी है। कॉलेजोंं में इस बार सीट्स के मुकाबले दोगुने आवेदन आए है। ऐसे में एडमिशन को लेकर कॉलेजों में मारामारी की स्थिति रहेगी।
 

कॉलेजों में सीट्स के मुकाबले दोगुने आए आवेदन

कॉलेजों में सीट्स के मुकाबले दोगुने आए आवेदन

कोटा. राजकीय कॉलेजों में मंगलवार को प्रथम वर्ष में आवेदन की अंतिम तिथि पूरी हो चुकी है। कॉलेजोंं में इस बार सीट्स के मुकाबले दोगुने आवेदन आए है। ऐसे में एडमिशन को लेकर कॉलेजों में मारामारी की स्थिति रहेगी। क्योंकि इस बार कटऑफ ज्यादा रहने की संभावना रहेगी। 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में ज्यादातर बच्चों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए है। अब कॉलेजों में रात आठ बजे तक आयुक्तालय की ओर से अंतिम तिथि बढ़ाने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। क्योंकि आयुक्तालय पहले दो बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा चुका है। संस्कृत कॉलेज में सबसे कम व आट्र्स कॉलेज में सबसे अधिक आवेदन आए है। शहर में 7 कॉलेजों में कुल 8616 सीटों के मुकाबलें 17189 आवेदन आए है। चयनित विद्यार्थियों की 20 सितम्बर को पहली सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 27 सितम्बर तक विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे।
कॉलेज सीट्स आवेदन

राजकीय विज्ञान कॉलेज 880 2366

राजकीय कला कॉलेज 2800 7235

राजकीय वाणिज्य कॉलेज 1400 1097

जेडीबी विज्ञान कॉलेज 616 1358

जेडीबी कला कॉलेज 1800 4704

जेडीबी कॉमर्स कॉलेज 800 310
संस्कृत कॉलेज 320 119

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो