कोटा महोत्सव के दूसरे दिन तालाब की पाल फूलों से महकी तो कला दीर्घा में प्रदर्शनी जारी रही। लोगों ने वाटर स्पोट्र्स का जमकर लुत्फ उठाया। लोग किशोर सागर की लहरों पर सवार होकर रोमांचित होते रहे।जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, पर्यटन विभाग व नगर निगम की ओर से आयोजित कोटा महोत्सव में नयापुरा िस्थत महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में लोगों ने हॉट एयर बैलून में उड़ान भरी और ऊंचाई से शहर को देखा तो उनके रोमांच का ठिकाना नहीं रहा। एडवेंचर के साथ अन्य आयोजन भी हुए। किशोर सागर की पाल पर पुष्प व आर्ट गैलेरी में फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने सहित पुष्प आर्ट गैलरी में सारस एवं विभिन्न पक्षियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कोटा महोत्सव के दूसरे दिन तालाब की पाल फूलों से महकी तो कला दीर्घा में प्रदर्शनी जारी रही। लोगों ने वाटर स्पोट्र्स का जमकर लुत्फ उठाया। लोग किशोर सागर की लहरों पर सवार होकर रोमांचित होते रहे।जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, पर्यटन विभाग व नगर निगम की ओर से आयोजित कोटा महोत्सव में नयापुरा िस्थत महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में लोगों ने हॉट एयर बैलून में उड़ान भरी और ऊंचाई से शहर को देखा तो उनके रोमांच का ठिकाना नहीं रहा। एडवेंचर के साथ अन्य आयोजन भी हुए। किशोर सागर की पाल पर पुष्प व आर्ट गैलेरी में फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने सहित पुष्प आर्ट गैलरी में सारस एवं विभिन्न पक्षियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।