script

अभिभाषक परिषद के सुचारू संचालन के लिए समितियों का गठन

locationकोटाPublished: Jul 09, 2020 02:17:18 am

– परिषद के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए बुधवार को विभिन्न समितियों का किया गठन

अभिभाषक परिषद के सुचारू संचालन के लिए समितियों का गठन

अभिभाषक परिषद के सुचारू संचालन के लिए समितियों का गठन

कोटा.अभिभाषक परिषद कोटा द्वारा परिषद के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए बुधवार को विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान व महासचिव रामबाबू मालव ने बताया कि परिषद के कार्यों में सहयोग के लिए चार समितियों का गठन किया गया। प्रत्येक समिति में 9 सदस्यों होंगे तथा इन समितियों में अभिभाषक परिषद के अनुभवी सदस्यों को शामिल किया गया है।
अनुशासन समिति में एडवोकेट अनिल कुमार माथुर, वाहिद खान, दीपक शर्मा, विकास यादव, रोहित सिंह राजावत, मुकुट बिहारी पारेता, अरूण ऐनिया, शंभू सोनी, कुलदीप जादौन को, संविधान संशोधन परामर्श समिति में राजेश शर्मा, रघुनंदन गौत्तम, रमेश चंद कुशवाहा, अख्तर खान अकेला, अतुल माथुर, महेंद्र राय जैन, हरि सिंह शक्तावत, मनोज नामा, ललित किशोर नागर को, अधिवक्ता दूरभाष निर्देशिका संपादक समिति में महेश शर्मा, कमल नयन सक्सेना, परमेश्वर दयाल दाधीच, विरेंद्र गौड, लक्ष्मण सिंह गौड, राजकुमार नंदवाना, मोहनलाल मालव, भूपेंद्र वर्मा, शोरीना बेगम को, विज्ञापन संकलन समिति में नरेश शर्मा, भीम सिंह यादव, संजय शर्मा, आशीष जैन, नरेंद्र नागर, मनोज गौतम, जितेंद्र सिंह हाड़ा, सोनम विजयवर्गीय व दीपक महिंद्रा को समिति मे शामिल किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो