यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/big-changes-for-the-first-time-like-jee-main-now-bitsat-exam-will-be-7402847/ इससे पूर्व डब्ल्यूबी जेईई की तिथि 23 अप्रेल निर्धारित थी, लेकिन 24 अप्रेल को जेईई मेन की तिथि विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। जारी नोटिफि केशन के अनुसार, डब्ल्यूबी जेईई के एडमिट कार्ड 18 अप्रेल को जारी कर दिए जाएंगे। डब्ल्यूबी जेईई 30 अप्रेल को दो शिफ्टों में होगी। पहली पारी में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक गणित व दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक फि जिक्स, कैमिस्ट्री के प्रश्न पत्र होंगे।
यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/due-to-delay-in-jee-main-examinations-engineering-college-in-may-june-7409483/ क्या हैं जेईई मेन अप्रेल अटेम्प्ट की तिथिएनटीए की ओर से जेईई मेन्स अप्रेल व मई की तिथि की घोषणा पहले कर चुका है। इस बार जेईई मेन्स की परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रेल व 1 व 4 मर्ई को आयोजित की जाएगी। इसमें लाखों विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। ऐसे में यदि विद्यार्थी जेईई मेन्स की परीक्षा में शामिल होते है तो डब्ल्यूबी जेईई में बैठने की उम्मीद कर हो सकेगी। ऐसे में यदि किसी विद्यार्थी का परीक्षा केन्द्र दूसरे शहर में आया तो वह कैसे वहां परीक्षा देने जाएगा। ऐसे में वह परीक्षा नहीं दे पाएगा। विद्यार्थियों का कहना है कि तिथि को और आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि वह आसानी से एग्जाम दे सके।