scriptकोटा में सचिन पायलट के खिलाफ प्रदर्शन, पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग | congress man protest against sachin pilot at kota | Patrika News

कोटा में सचिन पायलट के खिलाफ प्रदर्शन, पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग

locationकोटाPublished: Jul 15, 2020 06:48:05 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कांग्रेस हाईकमान की ओर से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद कोटा में कांग्रेस और हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पायलट के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कोटा में सचिन पायलट के खिलाफ प्रदर्शन, पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग

कोटा में सचिन पायलट के खिलाफ प्रदर्शन, पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग

कोटा. कांग्रेस हाईकमान की ओर से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद कोटा में कांग्रेस और हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पायलट के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कभी पायलट के कोटा आने पर जिंदाबाद का नारे लगाने और फूल बरसाने वाले इन कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनका पुतला लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता पायलट का पुतला लेकर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग रखी।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस की पालना में भी कोताही बरती। मोर्चा के संयोजक राजेन्द्र सांखला ने बताया कि कार्यकर्ता पहले कलक्ट्रेट चौराहे पर एकत्र हुए। वहां से रैली के रूप में पार्टी कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अब पायलट को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए। इससे पार्टी के अन्य बागी तेवर अपनाने वाले नेताओं को भी साफ संदेश दिया जा सके। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर नारेबाजी की ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो