झालावाड़ में हंगामे की भेंट चढ़ी कांग्रेस की बैठक
झालावाड़. नगर निकाय चुनाव को लेकर कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक चुनाव प्रभारी राखी गौतम की मौजूदगी में हुई। बैठक ढाई बजे कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जानी थी, लेकिन जगह कम होने से कोटा रोड स्थित एक निजी होटल में हुई। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में दो गुटों में भाजपा का दलाल बताने पर हाथापाई हो गई। इसके बाद सभी कार्यकर्ता होटल पहुंचे, जहां परिसर में बैठक चल रही थी।

झालावाड़. नगर निकाय चुनाव को लेकर कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक चुनाव प्रभारी राखी गौतम की मौजूदगी में हुई। बैठक ढाई बजे कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जानी थी, लेकिन जगह कम होने से कोटा रोड स्थित एक निजी होटल में हुई। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में दो गुटों में भाजपा का दलाल बताने पर हाथापाई हो गई। इसके बाद सभी कार्यकर्ता होटल पहुंचे, जहां परिसर में बैठक चल रही थी।
बैठक में चुनाव प्रभारी राखी गौतम ने कहा कि कांग्रेस में हर कार्यकर्ता की बात सुनी जाती है, इतना कहते कि कुछ कार्यकर्ता खड़े होकर बोले कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की सुनी ही कहां जाती है मैडम, मैं संगठन का कट्टर कार्यकर्ता हूं। इतना कहते कि बैठक में हंगामा हो गया। कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर व अन्य नेता ऐसे लोगों को बैठक से बाहर करने की बात कहने लगे। इस दौरान दोनों तरफ से जोरदार गाली-गलौच व हंगामा हुआ।
जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा व चुनाव प्रभारी ने मामला शांत करवाकर फिर से बैठक चालू करवाई। बैठक में गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो साल में 65 फीसदी घोषणाएं पूर्ण कर दी हैं। लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां बताएं। फिर से जिले में पांचों बोर्ड कांग्रेस के बनेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज